सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

बुरी नजर के सफल १० अचूक रामबाण टोटके buri najar ke safal 10 achuk ramban totke

buri najar




 नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं नजर उतारने के १० अचूक रामबाण टोटके  दोस्तों आज के दौर में हर कोई एक दूसरे के पैर  खींचने में लगा हुआ है , चाहे  वो अपने हो या पराये , ये कहा नहीं जा सकता कब किसकी बुरी नजर लगी , बचे ही नहीं बड़ो को भी बुरी नजर लग जाती है , घर पर बुरी नजर लग जाती है , आपके कारोबार पर ,दुकान में गाहको का आना काम हो जाता है , कई बार नजर का दोष ऐसे होता है की  ग्राहक तो आते है दुकान  पर आके बिना कुछ लिए  खाली  हाँथ वापस चले जाते है लोग माने  या न माने  पर टोन टोटके बुरी नजर जैसी चीजे आज भी दुनियां में होती है , क्योंकि अगर हम भगवन को मानते है की वो इस दुनिया में आज भी विद्यमान है , तो आपको शैतान को भी मानना पड़ेगा की बुरी शक्तियां भी होती है , क्योंकि सत्य है तो असत्य भी है पुण्य है तो पाप भी है , दोस्तों किसी ने नजर लगाया हो तो ये  नहीं की वो टोने टोटके जनता हो नजर लगाने वाला कोई भी सकता है वो आपके अपने भी हो सकते है ,क्योंकि बुरी नजर घृणा से पैदा होती है ये शक्ति हर किसी में विध्यमान है  ज्यादातर लोगो को यह कहते हुए देखा गया है की कोई वृद्ध महिला है तो वो डायन है उसी ने नजर डाला है फलां को या किसी को,  

बुरी नज़र के लक्षण

यदि किसी घर को नज़र लग जाए तो उस घर में क्लेश पैदा हो जाता है। घर में चोरी-चकारी की घटना होती है और उस घर में अशांति का माहौल बना रहता है। घर के सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित होने लगते हैं। उस घर में दरिद्रता आने लगती है

  • यदि काम-धंधे को नज़र लग जाए तो व्यापार ठप होने लगता है। बिज़नेस में उसे लाभ की बजाय हानि होती है
  • यदि किसी व्यक्ति को नज़र लग जाए तो वह रोगी अथवा किसी बुरी संगति में फंस जाता है जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा समाप्त हो जाती है अथवा उसके बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं
  • यदि किसी शिशु को नज़र लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है अथवा वह बिना बात के ज़ोर-ज़ोर से रोता है

चलो अब जानते है न बुरी जर उतरने के बारे में  , नजर उतरने का टोटका निम्नलिखित है ,

सम्मोहन से जाने किसी भी  व्यक्ति के मन की बात

1 . सरसो के तेल से बुरी नजर  का उतारा 

दोस्तों  ये जो टोटका मै बताने जा रहा हूँ वो मेरा खुद का आजमाया हुआ है इस टोटके को आप किसी भी उम्र के व्यक्ति के ऊपर आजमा सकते हो , सर्वप्रथम सामग्री निम्नानुसार है 

१. रुई की बत्ती ६ इंच 
२. सरसो का तेल 
३. चिमटा 

विधि 

सर्वप्रथम रुई की  बत्ती को सरसो के तेल में भिगोये भिगोने के बाद नजर लगे व्यक्ति के सर से पांव तक 7 बार  उतारे , ये क्रिया करने के बाद बत्ती को चिमटा से पकड़कर जलाये , आप देखेंगे की अगर नजर लगी होगी तो बत्ती को जलाने के बाद उसमे से बहुत ही अजीब बदबू आएगी ,बत्ती जलने के समय अगर बत्ती में से तेल बहुत अधिक मात्रा में टपकने लगे तो समझिये बहुत ही भयंकर नजर  है 

2  . नीबू से बुरी नजर के इलाज 

नीबू से नजर उतरने की विधि तो आप जानते ही होंगे पर मै जो आपको बता रहा हूँ वो मेरे गुरूजी का बताया  है और इस टोटके को मै  कई बार आजमाया हूँ नीबू से नजर उतरने की मै  आपको 2  विधि बताऊंगा 

पहला विधि  

अगर किसी भी व्यक्ति को नजर लगी हो तो नीबू को उसके ऊपर से 7 या 11 बार सर से लेकर पैर तक उतरना है उसके बाद वो नीबू अपने घर के पूजा स्थान में रख दे भगवान की पूजा आरती कर अपने इस्ट देव से प्रार्थना करे उसके बाद उस नीबू को घर के बहार जाकर किसी भी दिवार  से मरे ध्यान रहे की आपको नीबू दिवार पर इतनी जोर से मारना है की नीबू के चीथड़े उड़ जाये , अगर नीबू नहीं टुटा तो आपका टोटका अधूरा जायेगा फिर आपको यही क्रिया दुबारा करना पड़ेगा , पर यह टोटका बहुत ही ज्यादा असरदार है  एक बार जरूर आजमाए 



दूसरा विधि 

इस विधि में भी आपको नीबू लेना है पर इसमें आपको 3 सामग्री लगेगी 
सामग्री निम्नानुसार है 
        1 . तीन  नीबू 
        2 . थोड़ा सा  सिंदूर 
        3 . एक चाकु 

विधि 
सर्वप्रथम आपको तीनो नीबू को चार फाक काटना है याद रहे पूरा नहीं काटना है याने की चार टुकड़े तो करेंगे पर पूरा अलग नहीं करना है फिर तीनो नीबू  में सिंदूर दाल दे उसके बाद नजर लगे व्यक्ति के सिर  से पांव तक 7 बार उतार  दे उसके बाद उस  नीबू को पेपर में लपेटकर घर के आस पास के किसी चौराहे  पर (जहां चार  रास्ता जुड़ता हो )  रख कर घर वापस आ जाये 

सावधानी 

ये टोटका करने तक किसी से  नहीं करना है , मतलब  जब आप नीबू को चौराहे पर छोड़ने जायेंगे तब आपसे कई सरे लोग बात करने  कोशिश   आपके मुँह से आवाज़ नहीं निकलना चाहिए दूसरी सावधानी की आपको नीबू चौराहे पर छोड़ने के बाद पीछे मुद कर नहीं देखा है 

3 . लौंग से बुरी नजर का टोटका 



इस टोटके में आपको ७ साबुत लौंग लेना है लौंग का फूल  होना चाहिए उसे लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर से पांव तक 7  बार उतारा  करके आग में जला दे बुरी नजर   मिलेगा 

4 . मिर्च और राई से बुरी नजर के टोटके 

इस टोटके में आपको सात साबुत सूखा लाल  मिर्च  लेना है और 1  चम्मच के बराबर राई (सरसो ) लेना है जिस किसी भी बच्चे  को बुरी नजर लगा हो उस बच्चे  के ऊपर से 7  बार उतार करके किसी धूपदानी में  जलाकर मिर्च और राई (सरसो ) को जलादे ये टोटका बहुत ही प्रचलित है और ये अधिक से अधिक बचो में फायदा होते देखा गया है 

5 .गेहू के आंटे  से नजर के टोटके 



अगर आपके घर आपके छोटे बच्चे आधी रात को अचानक रोने लगे तो समझना चाहिए की आपके बचे के ऊपर बहुत शक्तिशाली प्रयोग किया  है मतलब की आपके बच्चे के सिर  पर भुत , मसान जिन्न या चुड़ैल बैठा दिया गया हो  ऐसे में बच्चा दूध नहीं पिता  अजीब ढंग से रोने लगता है , कई बार तो ये देखा गया है की बच्चा दूध पीना छोड़ता ही नहीं यह बहुत ही गंभीर समस्या होती है इसके लिए लोग तान्त्रिक बाबा  वगैरह के चक्कर लगाना शुरू कर देते है चलो जान लेते है गेहू के अन्ते से नजर कैसे उतारा जाता है 


विधि

सर्वप्रथम आपको दो मुट्ठी गेहूं का आटा लेना होगा और एक चाकू या लोहे की किल  की जरूरत होगी दो मुट्ठी आटे को बच्चे के सिर से पांव तक सात बार उतारना है उसके बाद घर के आंगन या घर के बाहर जाकर दाएं हाथ का आधा आटा ऊपर की ओर फेकना  है फिर दोनों हाथ का आंटा  दाएं और बाएं की ओर फेंक देना और तुरंत कमरे में वापस आए , ध्यान रहे वापस आते वक़्त पीछे मुड़कर नहीं देखना है | कमरे में आने के लिए जितने द्वार है उन सभी द्वार पर चाकू या किल से तीन तीन रेखा खींचना है इस टोटके को अर्धरात्रि में करना है और सुबह तक जो भी हो जाये दरवाजा नहीं खोलना है 

6 .दूध से नजर का उतारा 

शनिवार या रविवार के दिन  नजर लगे व्यक्ति के सिर पर से 7 बार दूर के फेरे लगाए बाद में यह दूध काले कुत्ते को पीला दे 

7 .काली उड़द से बुरी नजर 

नजर लगे व्यक्ति या बालक को दरवाजे के बीच (देहरी ) में  बैठा दें थोड़ी सी काली उड़द नमक और मिट्टी बराबर बराबर मात्रा में लेकर सात फेरे लगाकर दक्षिण दिशा की फेक दें 

8 .झाड़ू या जुते  से बुरी नजर दूर करना 

अगर किसी व्यक्ति को  नजर लग जाती है और उस व्यक्ति को किसी पर शक है कि इसमें नजर लगाया है तो उस  व्यक्ति का नाम लेकर झाड़ू  या  जूता हाँथ  में लेकर 21 बार उतारे और फिर उसे जमीन पर जोर-जोर से 21 बार पटके 

9 . फिटकरी से बुरी नजर 

थोड़ी सी फिटकरी ले ले , नजर लगे व्यक्ति पर से 31 बार उतारे फिर उसे चौराहे पर ले जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें नजर दोष दूर हो जायेगा | 

10 . घर या दुकान पर बुरी नजर 


जैसे मनुष्य को किसी की बुरी नजर लग जाती है वैसे ही घर या दुकान को भी बुरी नजर लग जाती है 
ऐसे में आपके घर में अशांति का माहौल बना रहता है , घर में बेवजह झगड़ा होना पति पत्नी में अनबन ऐसे ही कई समस्याएं आती है इसको दुर  करने के बहुत से उपाय है पर मै आपको सरल उपाय दे रहा हूँ जो आप खुद ही अपने घर पर आसानी से कर सकते है 
१. घर या दुकान के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाए आपके घर या दुकान पर बुरी नजर नहीं लगेगी | 
और साथ ही आप देखेंगे की आपके व्यापर में वृद्धि भी शुरू हो जाएगी 
२. शनिवार के दिन 1 नीबू और सात मिर्च धागे में पिरो ले और अपने घर या दुकान के मुख मार्ग में बांध दे इससे आपके घर या दुकान में नजर नहीं लगेगी आप इसे सप्ताह के सप्ताह बदल सकते है 

दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये और आपका कोई सुझाव हो वो भी बताये और इस पोस्ट को अपने प्रियजन तक पहुचाये जिससे हर किसी को लाभ प्राप्त हो 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें