Life Style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Life Style लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 30 जनवरी 2019

Koi bhi computer aur mobile hack karo chutkiyo me(Hack any mobile &Pc)

नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है की आप अपने कंप्यूटर  या मोबाइल से  से किसी दुसरे व्यक्ति के कंप्यूटर या मोबाइल को यूज़ कर सकते है ,डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, अगर आपको पता है तो अच्छी  बात है, अगर आपको नहीं पता तो आप ये पोस्ट  ध्यान से पढ़े बहुत काम का ट्रिक्स  है दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारे किसी दोस्त या किसी पहचान के व्यक्ति के कंप्यूटर में कोई खराबी आती है और वो हमसे हेल्प मांगते है पर उस वक़्त हम व्यस्त या   दूर होने की वजह से जा नहीं पाते  या हम कंप्यूटर  से सम्बंधित कोई प्रसिक्षण देते है तो हम इसका उपयोग कर सकते है और यह उपयोग करने में भी आसान  है इस सॉफ्टवेर का नाम है Anydesk दोस्तों यह सॉफ्टवेर जब हम इनस्टॉल करते है तो हमें एक कोड मिलता है जिसके द्वारा हम दुसरे कंप्यूटर से संपर्क कर सक्तरे है यह कोड में कुछ अंक होते है तो कुछ शब्द होते है तो ऐसे में यह कोड याद रखना मुस्किल होता है , तो हमारे पास इसका भी उपाय है की आप इस कोड को अपने समझ के मुताबिक बना सके जब आप यह सॉफ्टवेर इनस्टॉल करते है तो वहा  पर आपको Ragistration करना पड़ेगा तो वहा  पर आप अपना नाम डाल सकते है , इसको चलाना बहुत ही आसन है आप किसी के कंप्यूटर में कनेक्ट होने के लिए कोड डाले और कनेक्ट बटन को दबाये , फिर आप देखे जादू हो गए आप कनेक्ट Anydesk सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे     

सोमवार, 14 जनवरी 2019

नींबू का सेवन देता है कई रोगों में राहत(Lemon consumes relief in many diseases.)


नींबू का सेवन कई रोगों में लाभदायक माना जाता है किसी बीमारियों का वैधराज भी कहते है |वैसे तो नींबू सभी के घरो में होता है , लेकिन क्या आपको पता है की नींबू आपके कितने काम आ सकती है |
नींबू   में फाइबर और एसिड है जो पाचन तंत्र दुरुस्त रखते हैं नींबू शरीर में  फूड्स प्रोसेसिंग भी आसान करता   है |
रोज  सुबह एक ग्लास लेमन वाटर पीने से त्वचा में निखार आता है, त्वचा का नेचुरल एंटीसेप्टिक है, एक ग्लास  गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पिए त्वचा चमकने लगेगी और पिम्पल से निजात  मिलेगी|

नींबू इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है इसमें विटामिन सी है जो शरीर में मौजूद सर्दी और जम्स  को   मार देता है
डिहाइड्रेशन से होने वाले सिरदर्द थकान और सुस्ती को नींबू दूर करता है वर्कआउट करते समय इसलिए लेमन जूस पीने की सलाह दी जाती है|
नींबू से बालों के रोग भी ठीक होते हैं| नींबू बालों का झड़ना रोकता  है, डैंड्रफ में भी है मददगार, नींबू को बाल में लगाने  से बालों का रूखापन दूर होता है और सिर  से डैंड्रफ भी जाता है, अगर आपके  सिर पर डैंड्रफ है तो एक नींबू को काटकर उसका रस एक कप में निचोड़ले  और उसको सिर पर लगाएं 10 मिनट बाद शैंपू से धो लें बालों में चमक आ जाएगी और फिर से डैंड्रफ भी चला जाए जाएगा|

नींबू  के घरेलू उपयोग 

  •  चावल उबालने वक्त या पुलाव बनाते समय  नींबू डालने से चावल  एक दूसरे से चिपकते नहीं है| 
  • कपड़े के जिद्दी दाग को भी निकालने में मददगार है नींबू|
  • सलाद में नींबू डालने से सलाद ताजा रहता है और सलाद का स्वाद भी बढ़ाते हैं|
  • अगर आपके घर में मकड़ी ज्यादा है तो नींबू के रस को पानी में घोलकर के जहां जहां पर मकड़ी ज्यादा है वहां पर छिड़कने से मकड़ी दूर भाग जाती है|
  • घर में पोछा लगाते वक्त नींबू का उपयोग करने से कीटाणु का सफाया होता है, और फ़र्स में  लगे दाग भी जाते हैं

मंगलवार, 22 मई 2018

चेहरे के पिम्पल ,कालापन,झुर्रियां ऑयली त्वचा व सभी प्रकार के समस्याओ का एक ही समाधान

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को एक ऐसी आयुर्वेदिक फार्मूला के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको आपने पहले शायद ही सुना होगा, कुछ लोगो के चेहरे बचपन से काले या सावले होते है तो कुछ लोगो के चेरे पर धुप व प्रदुषण के कारण चेहरे पर कई सारे समस्या उत्पन्न हो जाती है जैसे की चेहरे में झुर्रियां आँखों में काले घेरे चेहरे का संवलापन चेहरे के दाग आदि , दोस्तों आजकल लोगो के चेहरे में कई साडी समस्याए उत्पन्न हो रही है , इसके इलाज के लिए टीवी अखबारों में कई क्रीम व दवाइयों के आकर्षक विज्ञापन चलाये जाते है लोग इससे आकर्षित होकर उसे इस्तेमाल करना शुरू कर देते है कुछ दिन इस्तमाल करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो कोई और आकर्षक विज्ञापन की ओर आकर्षित हो जाते है और तरह तरह के क्रीम इस्तेमाल करके छोटे से समस्या बड़ा को रूप दे बैठते है क्योंकि इसमें हमारे चेहरे को नुकसान करने वाले कई घटक रसायन का मिश्रण होता है  लेकिन दोस्तों मै  ऐसा नहीं कह रहा हूँ की यह क्रीम फायदा नहीं देती फायदा तो देती है पर हर किसी को नहीं क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग अलग होती है जिसके कारण हर 100 लोगो में से मुश्किल से 2 से 3 लोगो को ही पूर्ण फायदा मिलता है बाकि लोगो की तो चार दिन की चांदनी बाद में अँधेरी रात जैसी कहानी रहती है    इसलिए लोगो को ज्यादातर आयुर्वेदिक प्राकृतिक तरीको को ही अपनाना चाहिए, चेहरे के पिम्पल दाग धब्बे को हटाकर चेहरे को नया आकर्षण देने के लिए आयुर्वेद में सदियों से एक ऐसे औषधि का इस्तेमाल किया जाता रहा है जिसके बारे में हर किसी को नहीं पता जिसे कुम्कुमादी तेल के नाम से जाना जाता है , कुम्कुमादी तेल में केसर ,चन्दन,मुलेठी,बेल जैसे 20 से भी अधिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बनाया गया है ,   दोस्तों यह एक फेस मसाज आयल है जो की Antibacterial , Antioxidant, Ati hyperpigmentation से भरपूर है और यह हमारे त्वचा को लम्बे समय तब खुबसूरत व् नर्म बनाये रखने में मदद करता है  दोस्तों यह तेल किसी आयुर्वेदिक दुकान या कंसारी की दुकान पर मिल जायेगा , अगर नहीं मिल पाए तो आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है   तो दोस्तों आप सोंच  रहे होंगे की तेल तो बालो   के लिए होता है पर यहाँ पर  चेहरे में  लगाने के लिए बोल रहे है , दोस्तों आप बिलकुल सही पढ़ रहे है , यह तेल चेहरे में लगाने के लिए ही है लेकिन इसको हर अलग  अलग समस्याओ के लिए अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करना होगा |

आँखों के काले घेरे  कुम्कुमादी तेल में केसर की मात्रा अधिक होता है जो आँखों के काले घेरे को तेजी से ठीक करने में मदद करता है इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करे , रोजाना रात को चेहरे को पानी से अच्छी  तरह से धोने के बाद कुम्कुमादी तेल की 4 - 5 बूंद ऊँगली से हलकी मसाज करे आप इसे 5-10 मिनट तक कर सकते है जिससे आपको 3 दिनों में ही फर्क नजर आ जायेगा |

चेहरे का कालापन - रात को सोने से पहले कुम्कुमादी तेल की 8 से 10 बूंद अलोवेरा या नारियल तेल के साथ मिलाकर 10 से 15 मिनट तक मसाज करे और रात भर चेहरे पर लगा रहने दे और सुबह साफ़ पानी से अची तरह धो ले 5 से 6 दिन इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे पर प्राकृतिक गोरापन नजर आने लगेगा

चेहरे में झाइयां  - चेहरे की झाइयाँ हमारे चेहरे से जुडी जिद्दी समस्याओ में से एक है जो की एक बार होने के बाद पुरे चेहरे में फ़ैल जाती है और खत्म होने का नाम ही नहीं लेती इस समस्या के समाधान के लिए आप कुम्कुमादी तेल की 4 - 5 बूंद ऊँगली से हलकी मसाज करे और रात भर लगा रहने दे , जिससे यह कुछ दिनों में आपको ठिक होते नज़र आ जायेंगे |

चेहरे के पिम्पल - कुम्कुमादी तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो की हमरे चेहरे में होने वाले दाग धब्बो और पिम्पल के लिए काफी फायदेमंद है पिम्पल के लिए आप कुम्कुमादी तेल को टी ट्री आयल के सात 4 -5 बूंद नारियल तेल को मिलकर 10 से 15 मिनट तक मसाज करे और रात भर लगा रहने दे सुबह आप चेहरे को अची तरह से धो ले कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे से पिम्पल व उनके दाग दूर हो जायेंगे व् आपकी त्वचा पर प्राकृतिक निखार  दिखने लगेगा |

धुप से हुए कालेपन - अक्सर कई लोगो का शरीर धुप में काम  करने के कारण काला पद जाता है , कुम्कुमादी तेल से आप इस समस्या से भी निजात पा  सकते है   कुम्कुमादी तेल की 10 - 15 बुँदे  नारियल तेल में  मिलाकर  10 से 15 मिनट तक आप अपने गर्दन,हाथ, चेहरे व् जहाँ भी धुप के कारण कालापन हुआ हो वहा मसाज करे सुबह साफ़ पानी से धो ले ,,..

याद रहे आप जब कभी भी इस तेल का इस्तेमाल करे तो रात में ही करे क्योंकि यह तेल रात में ही अच्छे  से तेज गति के साथ काम करता है जिससे की आपको आपकी सभी समस्याओ में जल्द ही आराम मिलने लगेगा



मंगलवार, 24 मई 2016

ऑनलाइन शोपिंग के है बहोत से फायदे जिनके बारे में लोग नहीं जानते

 देश में ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है और 80 फीसदी लोग अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर ऑनलाइन के जरिए खरीद रहे हैं। यह बात एक नई रिपोर्ट में कही गई है। याहू और माइंडशेयर द्वारा ग्राहकों के शॉपिंग पैटर्न पर जॉइंट रिसर्च में कहा गया कि 31 फीसदी खरीदार दुकान पर जाकर खरीदने में लगने वाला समय और मेहनत बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। ये तो रिपोर्ट में आया है लेकिन इसके अलावा आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग के ऐसे फायदे बताएंगे कि आप भी इसके मुरीद हो जाएंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग से आप घर या दफ्तर में बैठकर भी अपनी पसंद की चीज पा सकते हैं वो भी कहीं के भी पते पर। भले ही भयंकर गर्मी हो या कड़कड़ाती सर्दी, आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं, सामान खुद चलकर आपके पास आएगा। रिपोर्ट में भी यहा कहा गया है कि 21 फीसदी कभी भी कहीं भी शॉपिंग के सुविधा के कारण इंटरनेट पर सामान खरीदते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक 28 फीसदी ग्राहक रियायत यानी (छूट-डिस्काउंट) आदि के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। जी हां, ज्यादातर समय ऑनलाइन शॉपिंग पर ग्राहकों को अच्छी छूट या ऑफर मिल सकते हैं जो पैसे बचाते हैं।

ऑनलाइन बीमा खरीदना कई बार एजेंट के जरिए बीमा खरीदने से कहीं ज्यादा सस्ता पड़ता है क्योंकि आपको इसके लिए एजेंट का कमीशन नहीं देना पड़ता। खासतौर पर ऑनलाइन टर्म प्लान तो फिजिकल टर्म प्लान से कई गुना सस्ता पड़ता है। यकीन ना हो तो बीमा कंपनियों से पता कर लीजिए।
 
सामान पसंद नहीं आए या कोई डिफेक्ट निकल आए तो भी कोई दिक्कत नहीं, ऑनलाइन कंपनियों की रिटर्न पॉलिसी भी काफी सहज होती है जिसके जरिए आप तय समय में चीज वापस कर सकते हैं, कंपनी सामान वापस लेने के लिए खुद अपना आदमी भेजती है, यानी रिटर्न में भी सुविधा। है ना आराम की बात।
 
रिपोर्ट में दावा गया कि मोबाइल फोन पर ज्यादातर शॉपिंग आम उपयोग और आवेग में खरीदी जाने वाली वस्तुओं की होती है बजाए मंहगी चीजों के। ज्यादातर बार ऐसी चीजें खरीदी जाती हैं जिनकी जरूरत रोजाना की जिंदगी में होती है और आपको उसे खरीदने के लिए बाहर जाना अखरता हो। यानी सब्जी-फल कुछ भी खरीदना है तो घर बैठे क्लिक या टैप कीजिए और सामान मंगवाइये।
 
 ऑनलाइन कंपनियों के सामान के साथ एक अच्छी बात ये भी है कि आपका सामान खरीदकर कूरियर करने का खर्चा भी बच जाता है। मान लीजिए कि आपको दूसरे शहर या दूसरे देश में गिफ्ट भेजना है तो ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए, जिसे गिफ्ट करना है वहां का पता भरिए और गिफ्ट कंपनी खुद वहां पहुंचाएगी।

ऑनलाइन कंपनियों के बढ़ते मुकाबले के कारण इनके बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह की स्कीम भी चलती रहती है जो आम दुकानों पर नहीं मिल पाती हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के कॉम्बो ऑफर, स्पेशल स्कीम, इंसेंटिव निकालती रहती है जिससे ग्राहक उन्हीं से बंधा रहे। जाहिर तौर पर इसमें फायदा ग्राहक को ही होता है।