mony(पैसा) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mony(पैसा) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

छोटे दुकानदारों को कैसे मिलेगा लोन LOAN LOAN PMSVANIDHI


 

PM SVANidhi: छोटे दुकानदारों ,रोड किनारे ठेली लगाने  वालों की आर्थिक मदद के लिए लॉन्च की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत आए आवेदनों ने 5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. स्कीम को 2 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था , पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 42  लाख से अधिक लोन मंजूर कर दिए गए हैं.जिसमे 8  लाख से भी ज्यादा लोगो ने लोन की सारी  क़िस्त जमा कर दिया है।   आज 1  साल हो गए इस योजना को लांच हुए,   PM स्वनिधि स्कीम को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है.

कोविड19 लॉकडाउन के कारण व्यवसाय में नुकसान का सामना कर रहे ठेली रेहड़ी -पटरी   वालों व छोटे मोटी दुकान वालों को अपना कारोबार फिर से खड़ा करने में मदद के लिए यह स्कीम लाई गई. सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें लगाने वाले भी पीएम स्वनिधि के तहत लोन ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए शर्त है कि वेंडर्स 24 मार्च 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हों.

1 साल के लिए मिलता है 10000 रु तक का लोन

पीएम स्वनिधि स्कीम में शहरी इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल की अवधि के लिए 10000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिलता है. यानी कर्ज के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाएगी. लोन का मासिक किस्तों में भुगतान करना होगा. पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन के नियमित पुनर्भुगतान पर 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी है. ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में तिमाही आधार पर आएगी. लोन का समय से पहले भुगतान करने पर सब्सिडी एक ही बार में खाते में आ जाएगी. साथ ही तय तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए 1200 रुपये सालाना तक का कैशबैक भी मिलता है. पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में लाभार्थी अधिक लोन प्राप्त करने का पात्र हो जाता है.

कौन देगा लोन

स्कीम के तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक लोन उपलब्ध कराएंगे. स्कीम का कार्यकाल मार्च 2022 तक है. स्कीम के लिए इंप्लीमेंटेशन पार्टनर स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) है. लाभार्थी के लिए अनिवार्य केवाईसी दस्तावेज आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र हैं. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड भी केवाईसी दस्तावेजों में शामिल हैं.

अप्लाई करने की प्रक्रिया व शर्तें

पीएम स्वनिधि के तहत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in या मोबाइल ऐप की मदद से अप्लाई किया जा सकता है. यह लोन देशभर में फैले 3.8 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी लिया जा सकता है.
लोन के लिए अप्लाई करने के लिए अपने क्षेत्र के बैंकिंग कॉरस्पोन्डेंट/ माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है.

लोन के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हैं या नहीं और सर्वेक्षण सूची में नाम है या नहीं यह वेबसाइट से पता किया जा सकता है. जिन विक्रेताओं का नाम सर्वेक्षण सूची में है लेकिन उनके पास पहचान पत्र या सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग नहीं है, वे भी लाभ उठा सकते हैं. ऐसे विक्रेताओं को वेब पोर्टल से एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी किया जाएगा.

यह स्कीम उन विक्रेताओं के लिए भी है, जो शहरी इलाकों के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और शहर/कस्बे में आकर बिक्री करते हैं व सर्वेक्षण में शामिल नहीं हो पाए हैं. ऐसे विक्रेताओं को यूएलबी/टाउन वेंडिंग कमिटी से सिफारिश पत्र यानी लेटर ऑफ रिकमंडेशन प्राप्त करना होगा. इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय को सामान्य आवेदन के जरिए भी अनुरोध किया जा सकता है.

शुक्रवार, 7 जून 2019

वीसा ,मास्टर कार्ड , रूपए कार्ड क्या है , explain you different types of ATM or Debit card visa , master card , rupay card what is difrents

 ATM
दोस्तों नमस्कार आज मै  आपको बताने वाला हूँ एटीएम कार्ड के अंतर बारे में , दोस्तों जैसा की आप कोई भी बैंक से डेबिट कार्ड इशू करवाते है तो आपको तीन अलग अलग तरह के कार्ड मिलते है जैसे Visa card, Master card, Rupay card, तो क्या आपको इसके बिच का अंतर पता है ,अगर हाँ  बात नहीं और अगर आपको इसके बिच का अंतर नहीं पता तो यह पोस्ट लपुरा पढ़े दोस्तों सबसे पहले आप  यह जान लो की आपको इन कार्ड की जरुरत क्यों है , एक समय था जब लोगो को पैसा निकलने और जमा करने के लिए बैंक में लम्बा लाइन लगाना पड़ता था ,लोग ज्यादा होते गए बैंक अकाउंट बढ़ते गए लोगो की भीड़ बढ़ती चली गयी , अब तकलीफ इस बात की थी की हमें हमारा ही पैसा निकलने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है , अब लोगो की तकलीफ दूर करने के लिए बैंक ने प्लान किया की ATM मशीने लगाया जाये जिसमे लोग अपना पैसा जब चाहे तब निकल पाए , अब सभी बैंक ने अपने अपने बैंक के अलग अलग जगहों पर एटीएम मशीने लगा दिए , और लोगो को इसके बारे में बताया गया की ATM  में जाओ और आपके अकाउंट में जो भी भी पैसा है आप निकल लो , लेकिन बात यही ख़तम नहीं हुई , अगर किसी व्यक्ति को किसी दुकान से सामान खरीदना है तो , हमें ATM  से पैसे निकलने होते थे और पैसा निकल के दुकान वाले को दे कर सामान खरीदना पड़ता था और उस पैसे को दूकानदार फिर अपने बैंक अकाउंट में डालता था , तो यहाँ पर प्रोसेस बहुत लम्बा था , फिर यहाँ पर एक कॉन्सेप्ट डिज़ाइन किया गया DEBIT CARD का जिसमे लोग अपने डेबिट कार्ड से स्वीप करके सामान खरीद सकता था , फिर भी एक परेशानी अभी भी थी , की मेरा अकाउंट जिस बैंक में है मै  उसे ही सामने वाले को उसी बैंक में ट्रांसफर  कर सकता था , मतलब की दोनों का अकाउंट एक ही बैंक में होना था , अब हमारे इंडिया में एक या दो बैंक तो है नहीं जिसमे लोग अपना खता खोल ले , इतने सरे बैंक का अलग अलग खाता कौन रखेगा , अब ये तो इंडिया है , अब इंडिया के बाहर  जाते है तो कई सारे  बैंक है अब इन सारे  बैंक में खाता  कौन खुलवाता रहेगा     तो ऐसे में लेनदेन की प्रक्रिया गड़बड़ा रही थी , फिर यह समस्या को सुलझाने के लिए US  से दो कंपनी फायदा उठा गए Visa , और Master Card जिसमे इंडिया में जितने भी बैंक था उन सभी से अपना लिंक बना लिया , मतलब की ये payment  network बन गए , जो की हम किसी अन्य बैंक को पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसके माध्यम से , लेकिन तकलीफ की बात यह था की , हम जितने भी transection करते है उसमे ये भारी भरकम fee  लेता है , अगर हम किसी को पैसे ट्रांसफर करते है तो हमरे कार्ड से visa या master card को request  जाता था ,तब वह सीधे बैंक के सर्वर में बैलेंस check  कर उसका डाटा बना के रख लेता था , और पैसा एक से दो दिन में ट्रांसफर होता था  हलाकि ये इंटरनेशनल लेवल में है पर हमें जो भी लेनदेन करनी है वो तो इंडिया के अंदर ही करनी है ,
तो इसको देखते हुए इंडिया में NCPI  जिसका पूरा नाम है NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ) भी अपना payment  network बना लिया जिसका नाम है Rupay Card  और Rupay Card बनाते से पहले इंडिया के सभी बैंक से अपना network बना लिया , अब यहाँ पर यह हुआ की दूसरे देश को हम अपना जो पेमेंट दिखा रहे थे , और इतनी ज्यादा fee  देनी पड़ती थी Rupay card  के आने से थोड़ा राहत मिल गया जिसमे हुआ यह की हम जो पेमेंट करते है उसका fee  ज्यादा नहीं  देना पड़ता और हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रह गया , वैसे Rupay  Card इंडिया के बहार कुछ देशो में भी चलता है , जिसके लिए आपको अलग से  कार्ड बनवाना पड़ेगा  जिसको Rupay Platinum Card  के नाम से जाना जाता है , तो दोस्तों ये जो कार्ड है वो एक तरह से Payment  network है जो आपको एक बैंक  से दूसरे बैंक तक पैसे पहुंचाने में मदद करता है , दोस्तों Rupay  Card भारत  सरकार  का कार्ड है  इंडिया में जितने भी बैंक है उनमे से सबसे ज्यादा Rupay  Card को ही मान्यता दिया जा रहा है , तो दोस्तों कमेंट करके बताइये कि आपके पास कौन सा कार्ड है 

सोमवार, 14 जनवरी 2019

फेक facebook प्रोफाइल को ऐसे पहचाने (How to recognize fake facebook profiles)


नमस्कार दोस्तों कैसे है आप , दोस्तों आज मै  आपके लिए बहुत ही अच्छी सुझाव लेकर आया हूँ , आज का टॉपिक है दोस्तों की facebook प्रोफाइल नकली है या असली ये कैसे पहचाने , दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपके पास कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है वो भी लड़की का , कई सरे टैग आने लगते है मेसज  आते है , तो कैसे जाने की वो सही इन्सान है या नहीं , या फिर वो इन्सान ही नहीं जिन्होंने वो प्रोफाइल बनायीं है तो दोस्तों मै आपको कुछ  टिप्स बताऊंगा जो जिसको आप ध्यान में रखकर आप फेक प्रोफाइल को पहचान पाएंगे

  • Profile picture
  • Url
  • About section
  • Friends
  • Posts

तो दोस्तों सबसे पहले तरीके के बारे में बात करते है जो है
  • Profile picture

अगर आपके पास कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है जो की किसी लड़की के नाम से होता है , तो आपको सबसे पहले उसके प्रोफाइल पिक्चर पर ध्यान देना चाहिए , तो ध्यान कैसे देना है ये बात सबसे पहले करते है , जब आप उनके प्रोफाइल पिक्चर को ज़ूम करके देखेंगे तो लगता है की ये orignle है पर ऐसा होता नहीं आप इसको पता करने के लिए उस पिक्चर को डाउनलोड करे उसके बाद आप अपने डिवाइस से crome ब्राउज़र ओपन करे ब्राउज़र ओपन करके आप इमेज आप्शन को सेलेक्ट करे जब आप इमेज आप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपको कहा जायेगा की फोटो अपलोड करे , अब आप उस फोटो को अपलोड करे जिस फोटो को आपने डाउनलोड किया था | अब आप देख सकते है की वह फोटो किन किन फोटो से मैच कर रहा है अगर वह फोटो किसी और फोटो से मैच होता है तो समझ ले की यह प्रोफाइल पिक्चर रियल नहीं है , पर मई यहाँ पर यह नहीं कहूँगा की वह प्रोफाइल फेक है ,
  • Url
हर  प्रोफाइल में एक username होता है जब आपके प्रोफाइल में कोई विजीट करता है तो वो आता है , अब आप ये यूजरनाम कहाँ पर देख सकते है ये जानना  है यूजरनाम यूआरएल में होता है जब कोई सही व्यक्ति facebook ईद बनता है तो वो अपने पहचान के लिए यूजरनाम बनता है जैसे की अपना नाम ही डाल  देते है पर फेक facebook अकाउंट वाले व्यक्ति यूजरनाम नहीं बनाते वह पर यूजरनाम के जगह पर कुछ नंबर होते है जैसे की   ID=33290548847259 इस तरह से नंबर होते है पर सही व्यक्ति के facebook यूआरएल में उनका नाम लिखा होता है जैसे की https://www.facebook.com/jhlesh.kumar, तो सबसे पहले बात ये है की फेक लोग यूजरनाम क्यों नहीं बनते , वो इसलिए नहीं बनाते क्योंकि वे लोग कुछ कुछ दिनों में अपना प्रोफाइल नाम बदलते रहते है जिससे की कोई भी समझदार या जानकर व्यक्ति ये देखकर पहचान सकता है  की उनका प्रोफाइल नाम अलग है और उनका यूआरएल में नाम अलग है
  • About section
जब आप about सेक्टितों को देखते है तो वह पर फेक व्यक्ति अपना जानकारी नहीं भरते जैसे की school खाली छोड़ देंगे अपना location खाली छोड़ देंगे , work खाली छोड़ देंगे , और अगर About sectiton भरेंगे तो गलत सलत जानकारी लिखेंगे जैसे की पढाई किया है facebook में , काम करते है  facebook में या adult वगैरह कुछ भी लिख कर रखते है तो आपको समझना चाहिए की ये facebook account गलत है |


  • Friends
कोई फेक facebook profile होती है वे अपना फ्रेंड नहीं दिखाते , अगर दिखाते भी है तो  उनके फ्रेंड एक जगह से नहीं होते इनके फ्रेंड दुनिया भर के  कई जगह से होते है  मतलब की ये मिक्स होते है , सामान्यतः देखा जाये तो जो व्यक्ति जिस सिटी में रहता है वहा  के उनके बहुत सारे फ्रेंड होते है , जो उन्हें जानते है , या फिर वो  किसी school में पढाई कर रहा हो तो वहां पढने वाले उनके फ्रेंड लिस्ट में होते है , आस पास के सिटी के लोग होंगे 


  • Posts
फेक facebook में इनके पोस्ट आम तौर पर कुह हटकर होता है जैसे की ये अश्लील images पोस्ट करते है या किसी लड़की का फोटो डालकर यह लिखते है की मै  गरीब घर से हूँ मुझसे कोई दोस्ती नहीं करता क्या आप मुझसे दोस्ती करोगे  या फिर कुछ ऐसा पोस्ट करते है जिसमें मोबाइल नंबर देने की बात करते हैमें ऐसा लिखा रहेगा  आप मेरे पोस्ट को like करो और शेयर करो और कमेंट बॉक्स में अपना no. लिखो तो मई अपना मोबाइल no. दूंगी ऐसे लोग जो  फोटो डालते है उनके कोई भी फोटो मैच नहीं करती |

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

घर बैठे पैसा कमाए ( ghar baithe paisa kamaye)

दोस्तों आज मै आपको एक ऐसे काम के बारे में बताने जा रहा हूँ , जहाँ से आप सप्ताह में 100000 और महीने के 400000 तक कमा सकते है, जिस तरह से आप अपने घरो में कोई भी सामान इस्तेमाल करते है जैसे टूथपेस्ट ,सोप, आयल, हल्दी, मिर्ची, क्रीम, पावडर, दाल चावल, शक्कर, नमक जो भी है, इसको जब आप किसी दुकानदार के पास लेने जाते है, तो आपको mrp रेट में देता है, और DP रेट(थोक रेट) में तभी देता है जब आप , बहोत सारा सामान लेते है , पर इतना सारा सामान खरीदने के बाद भी ऐसे किराना सामानों में कोईछुट नहीं होता ,पर एक ऐसा कंपनी है जो 1 से लेकर 25 लाख तक ब्रांडेड सामान सेल करती है और वो भी online & offline और 500 रूपये का सामान DP रेट (थोक रेट) में 400 रूपये में देती है + 20% आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है, + इस कंपनी में सबसे बेहतर प्लान ये है की यह कंपनी मोबाइल रिचार्ज भी करती है वो भी multi रिचार्ज जिसमे 26 मोबाइल , और 6 DTH और यहाँ से आप बिजली का बिल भी पमेंट कर सकते है जिसका कंपनी 2.50% से लेकर 10% तक फायदा देता है, तो दोस्तों कैसी रही मेरी जानकारी, और अधिक जानकारी के लिए comment करे या कॉल करे mo. 8224851144 jhlesh kumar nishad