सोमवार, 14 जनवरी 2019

फेक facebook प्रोफाइल को ऐसे पहचाने (How to recognize fake facebook profiles)


नमस्कार दोस्तों कैसे है आप , दोस्तों आज मै  आपके लिए बहुत ही अच्छी सुझाव लेकर आया हूँ , आज का टॉपिक है दोस्तों की facebook प्रोफाइल नकली है या असली ये कैसे पहचाने , दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आपके पास कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है वो भी लड़की का , कई सरे टैग आने लगते है मेसज  आते है , तो कैसे जाने की वो सही इन्सान है या नहीं , या फिर वो इन्सान ही नहीं जिन्होंने वो प्रोफाइल बनायीं है तो दोस्तों मै आपको कुछ  टिप्स बताऊंगा जो जिसको आप ध्यान में रखकर आप फेक प्रोफाइल को पहचान पाएंगे

  • Profile picture
  • Url
  • About section
  • Friends
  • Posts

तो दोस्तों सबसे पहले तरीके के बारे में बात करते है जो है
  • Profile picture

अगर आपके पास कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है जो की किसी लड़की के नाम से होता है , तो आपको सबसे पहले उसके प्रोफाइल पिक्चर पर ध्यान देना चाहिए , तो ध्यान कैसे देना है ये बात सबसे पहले करते है , जब आप उनके प्रोफाइल पिक्चर को ज़ूम करके देखेंगे तो लगता है की ये orignle है पर ऐसा होता नहीं आप इसको पता करने के लिए उस पिक्चर को डाउनलोड करे उसके बाद आप अपने डिवाइस से crome ब्राउज़र ओपन करे ब्राउज़र ओपन करके आप इमेज आप्शन को सेलेक्ट करे जब आप इमेज आप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपको कहा जायेगा की फोटो अपलोड करे , अब आप उस फोटो को अपलोड करे जिस फोटो को आपने डाउनलोड किया था | अब आप देख सकते है की वह फोटो किन किन फोटो से मैच कर रहा है अगर वह फोटो किसी और फोटो से मैच होता है तो समझ ले की यह प्रोफाइल पिक्चर रियल नहीं है , पर मई यहाँ पर यह नहीं कहूँगा की वह प्रोफाइल फेक है ,
  • Url
हर  प्रोफाइल में एक username होता है जब आपके प्रोफाइल में कोई विजीट करता है तो वो आता है , अब आप ये यूजरनाम कहाँ पर देख सकते है ये जानना  है यूजरनाम यूआरएल में होता है जब कोई सही व्यक्ति facebook ईद बनता है तो वो अपने पहचान के लिए यूजरनाम बनता है जैसे की अपना नाम ही डाल  देते है पर फेक facebook अकाउंट वाले व्यक्ति यूजरनाम नहीं बनाते वह पर यूजरनाम के जगह पर कुछ नंबर होते है जैसे की   ID=33290548847259 इस तरह से नंबर होते है पर सही व्यक्ति के facebook यूआरएल में उनका नाम लिखा होता है जैसे की https://www.facebook.com/jhlesh.kumar, तो सबसे पहले बात ये है की फेक लोग यूजरनाम क्यों नहीं बनते , वो इसलिए नहीं बनाते क्योंकि वे लोग कुछ कुछ दिनों में अपना प्रोफाइल नाम बदलते रहते है जिससे की कोई भी समझदार या जानकर व्यक्ति ये देखकर पहचान सकता है  की उनका प्रोफाइल नाम अलग है और उनका यूआरएल में नाम अलग है
  • About section
जब आप about सेक्टितों को देखते है तो वह पर फेक व्यक्ति अपना जानकारी नहीं भरते जैसे की school खाली छोड़ देंगे अपना location खाली छोड़ देंगे , work खाली छोड़ देंगे , और अगर About sectiton भरेंगे तो गलत सलत जानकारी लिखेंगे जैसे की पढाई किया है facebook में , काम करते है  facebook में या adult वगैरह कुछ भी लिख कर रखते है तो आपको समझना चाहिए की ये facebook account गलत है |


  • Friends
कोई फेक facebook profile होती है वे अपना फ्रेंड नहीं दिखाते , अगर दिखाते भी है तो  उनके फ्रेंड एक जगह से नहीं होते इनके फ्रेंड दुनिया भर के  कई जगह से होते है  मतलब की ये मिक्स होते है , सामान्यतः देखा जाये तो जो व्यक्ति जिस सिटी में रहता है वहा  के उनके बहुत सारे फ्रेंड होते है , जो उन्हें जानते है , या फिर वो  किसी school में पढाई कर रहा हो तो वहां पढने वाले उनके फ्रेंड लिस्ट में होते है , आस पास के सिटी के लोग होंगे 


  • Posts
फेक facebook में इनके पोस्ट आम तौर पर कुह हटकर होता है जैसे की ये अश्लील images पोस्ट करते है या किसी लड़की का फोटो डालकर यह लिखते है की मै  गरीब घर से हूँ मुझसे कोई दोस्ती नहीं करता क्या आप मुझसे दोस्ती करोगे  या फिर कुछ ऐसा पोस्ट करते है जिसमें मोबाइल नंबर देने की बात करते हैमें ऐसा लिखा रहेगा  आप मेरे पोस्ट को like करो और शेयर करो और कमेंट बॉक्स में अपना no. लिखो तो मई अपना मोबाइल no. दूंगी ऐसे लोग जो  फोटो डालते है उनके कोई भी फोटो मैच नहीं करती |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें