दोस्तों आप दुनिया के कई सारे वेबसाइट देखे होंगे जो आपके काम होते है या नहीं भी होते लेकिन आप वहां पर जाकर अपना थोडा सा समय तो जरुर देते होंगे लेकिन क्या आपको किसी जादुई वेबसाइट के बारे में पता है जी हाँ दोस्तों जादुई वेबसाइट , दुनिया में कई सारे वेबसाइट है जिसका न तो माँ का ठिकाना है और ना तो बाप का लेकिन वेबसाइट ऐसी होती है जो आपके दिमाग को घुमा देगा तो दोस्तों आज मै आपको ऐसे मजेदार वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जिसमे आप जाकर अपना माउस जहाँ भी रोकेंगे वहा पर एक इमेज खुल जायेगा और उसे इमेज में कोई भी इन्शान हो वो आपके माउस को ऊँगली दिखायेगा तो है न ये मज़ेदार वेबसाइट आप जरुर देखे इस वेबसाइट को किस तरह बनाया गया है मुझे नहीं पता लेकिन यह वेबसाइट बहुत ही आश्चर्यजनक है इस वेबसाइट का नाम है pointer pointer इस वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करो
मौली माता मंदिर फिंगेश्वर जिनके चमत्कार के बारे में शायद ही आपको पता होगा ( the mauli mata tempale fingeshwar)
मौली माता गोड़वाना राज फिंगेश्वर नगर के पश्चिम दिशा में विराजित माँ मौली माता का विशाल मन्दिर प्रांगण है | मौली माता फिंगेश्वर राज में सभी वर्ग विशेष की आराध्य देवी है | माता के दर्शन हेतु भक्तगण माता के दरबार से कभी खली हांथ वापस माहि होते शक्ति स्वरुप माँ मौली देवी क्षेत्र के जन मानस में रची बसी है | पौराणिक मान्यता व पुजारी सोभा राम भंडारी के अनुसार फिंगेश्वर राज का राजा ठाकुर दलगंजन सिंह यात्रा में जा रहे थे तभी अचानक हमलावरों ने आक्रमण कर दिया वाही मौली माता एक बुधिया के रूप में आयी वहा राजा ठाकुर दलगंजन सिंह हमलावरों से घिर गए थे की अचानक माता जी का साक्षात्कार हुआ , माता मौली का मूर्ति रूप माता जी की कुछ इशारा पते ही रजा साहब उठ खड़े हुए और हमलावरों के साथ युद्ध किया और विजयी हुए | तब राजा साहब ने माता के पास जाकर प्रणाम कर वापिस महल की ओर आने लगे वहां वृधा का रूप लेकर कड़ी माता भी राजा साहब के पीछे पीछे आने लगी तब रजा साहब को अदृश्य शक्ति का अनुभव हुआ | राजा साहब के निवेदन पर माता जी सांग में बैठ कर फिंगेश्वर राज महल आयी | वह आदर सम्मान पूर्वक वृधा...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें