बुधवार, 30 जनवरी 2019

Koi bhi computer aur mobile hack karo chutkiyo me(Hack any mobile &Pc)

नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है की आप अपने कंप्यूटर  या मोबाइल से  से किसी दुसरे व्यक्ति के कंप्यूटर या मोबाइल को यूज़ कर सकते है ,डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, अगर आपको पता है तो अच्छी  बात है, अगर आपको नहीं पता तो आप ये पोस्ट  ध्यान से पढ़े बहुत काम का ट्रिक्स  है दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारे किसी दोस्त या किसी पहचान के व्यक्ति के कंप्यूटर में कोई खराबी आती है और वो हमसे हेल्प मांगते है पर उस वक़्त हम व्यस्त या   दूर होने की वजह से जा नहीं पाते  या हम कंप्यूटर  से सम्बंधित कोई प्रसिक्षण देते है तो हम इसका उपयोग कर सकते है और यह उपयोग करने में भी आसान  है इस सॉफ्टवेर का नाम है Anydesk दोस्तों यह सॉफ्टवेर जब हम इनस्टॉल करते है तो हमें एक कोड मिलता है जिसके द्वारा हम दुसरे कंप्यूटर से संपर्क कर सक्तरे है यह कोड में कुछ अंक होते है तो कुछ शब्द होते है तो ऐसे में यह कोड याद रखना मुस्किल होता है , तो हमारे पास इसका भी उपाय है की आप इस कोड को अपने समझ के मुताबिक बना सके जब आप यह सॉफ्टवेर इनस्टॉल करते है तो वहा  पर आपको Ragistration करना पड़ेगा तो वहा  पर आप अपना नाम डाल सकते है , इसको चलाना बहुत ही आसन है आप किसी के कंप्यूटर में कनेक्ट होने के लिए कोड डाले और कनेक्ट बटन को दबाये , फिर आप देखे जादू हो गए आप कनेक्ट Anydesk सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे     

3 टिप्‍पणियां: