शनिवार, 10 सितंबर 2016

छिपकली भगाने के घरेलु उपाय (chhipkali bhagane ke gharelu upay)


छिपकली भगाने के घरेलु उपाय
(How To Get Rid Of Lizards House Kill At Home Keep Lizards Away Control Prevent)

आपकी घर की दीवारों  में छिपकलिया आ  जाती है और  आपके मन में ये दार पैदा हो जाता है , की यह छिपकली मेरे ऊपर या खाना में ना गिर जाये , इसलिए घर की दीवारों  से छिपकली भागना बहोत जरुरी है  , लेकिन छिपकली एक तरह से फायदा भी करता है की वो लाइट के पास आये हुए कीड़ो को खा लेता है जिससे कीड़ो का डर भी ख़तम हो जाता है ,पर छिपकली जहरीला होने के कारण मन में डर लगा रहता है,की कही छिपकली खाने में ना गिर जाये , तो आइये जानते है छिपकली भागने के कुछ घरेलु उपाय जिससे आप छिपकलियों से छुटकारा पा  सकते है 

अंडे के छिलके के प्रयोग से चिपकली भगाये

यदि आप अपने घर में अंडे का चिलको का प्रयोग कर सकते है तो अवश्य करे| क्योंकि छिपकली मानसिक रूप से ये सोचती है की मेरे जगह पर कोई विशाल आकर का जीव रहने लगा है | इसलिए वह अपना स्थान छोड़ के भाग जाती है | 

बुरी नजर के १० सफल रामबाण टोटके 


घर में मोरपंख  लगाये छिपकलिया भगाए 
घर में मोर पंख लगाने से छिपकलिया भ्रमित हो जाती है वह ये सोचते है की यहाँ पर कोई खतरनाक जीव है जो हमें खा सकता है , इसलिए छिपकलिया वह स्थान छोड़कर भाग जाती है जहाँ पर मोर पंख लगा रहता है 
प्याज के टुकडो से भगाए छिपकली 
घर से छिपकलियों को पूरी तरह से हटाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर जहाँ पर छिपकलिया रहती हो वहां पर प्याज को काट  कर रख दे छिपकलियाँ प्याज के गंध पसंद नै करती जिससे वो अपना स्थान छोड़कर भाग जाती है 
काफी पावडर व तम्बाकू से भगाए छिपकली 
काफी तथा तम्बाकू को मिलाकर छोटी छोटी गोलियां बनाले और छिपकली के स्थान मे रख दे छिपकली जब इसको खाएगी तो वह मर जाएगी ,अगर नहीं  मरती है तो वो स्थान छोड़ कर  भाग जाएगी     








------------------------------------------------------------------------------------------------

2 टिप्‍पणियां: