सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छिपकली भगाने के घरेलु उपाय (chhipkali bhagane ke gharelu upay)


छिपकली भगाने के घरेलु उपाय
(How To Get Rid Of Lizards House Kill At Home Keep Lizards Away Control Prevent)

आपकी घर की दीवारों  में छिपकलिया आ  जाती है और  आपके मन में ये दार पैदा हो जाता है , की यह छिपकली मेरे ऊपर या खाना में ना गिर जाये , इसलिए घर की दीवारों  से छिपकली भागना बहोत जरुरी है  , लेकिन छिपकली एक तरह से फायदा भी करता है की वो लाइट के पास आये हुए कीड़ो को खा लेता है जिससे कीड़ो का डर भी ख़तम हो जाता है ,पर छिपकली जहरीला होने के कारण मन में डर लगा रहता है,की कही छिपकली खाने में ना गिर जाये , तो आइये जानते है छिपकली भागने के कुछ घरेलु उपाय जिससे आप छिपकलियों से छुटकारा पा  सकते है 

अंडे के छिलके के प्रयोग से चिपकली भगाये

यदि आप अपने घर में अंडे का चिलको का प्रयोग कर सकते है तो अवश्य करे| क्योंकि छिपकली मानसिक रूप से ये सोचती है की मेरे जगह पर कोई विशाल आकर का जीव रहने लगा है | इसलिए वह अपना स्थान छोड़ के भाग जाती है | 

बुरी नजर के १० सफल रामबाण टोटके 


घर में मोरपंख  लगाये छिपकलिया भगाए 
घर में मोर पंख लगाने से छिपकलिया भ्रमित हो जाती है वह ये सोचते है की यहाँ पर कोई खतरनाक जीव है जो हमें खा सकता है , इसलिए छिपकलिया वह स्थान छोड़कर भाग जाती है जहाँ पर मोर पंख लगा रहता है 
प्याज के टुकडो से भगाए छिपकली 
घर से छिपकलियों को पूरी तरह से हटाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर जहाँ पर छिपकलिया रहती हो वहां पर प्याज को काट  कर रख दे छिपकलियाँ प्याज के गंध पसंद नै करती जिससे वो अपना स्थान छोड़कर भाग जाती है 
काफी पावडर व तम्बाकू से भगाए छिपकली 
काफी तथा तम्बाकू को मिलाकर छोटी छोटी गोलियां बनाले और छिपकली के स्थान मे रख दे छिपकली जब इसको खाएगी तो वह मर जाएगी ,अगर नहीं  मरती है तो वो स्थान छोड़ कर  भाग जाएगी     








------------------------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौली माता मंदिर फिंगेश्वर जिनके चमत्कार के बारे में शायद ही आपको पता होगा ( the mauli mata tempale fingeshwar)

मौली माता  गोड़वाना राज फिंगेश्वर नगर के पश्चिम दिशा में विराजित माँ मौली माता का विशाल मन्दिर प्रांगण है | मौली माता फिंगेश्वर राज में सभी वर्ग विशेष की आराध्य देवी है | माता के दर्शन हेतु भक्तगण  माता के दरबार से कभी खली हांथ वापस माहि होते शक्ति स्वरुप माँ मौली देवी क्षेत्र के जन मानस में रची बसी है | पौराणिक मान्यता व पुजारी सोभा राम भंडारी के अनुसार फिंगेश्वर राज का राजा ठाकुर दलगंजन सिंह यात्रा में जा रहे थे तभी अचानक हमलावरों ने आक्रमण कर दिया वाही मौली माता एक बुधिया के रूप में आयी वहा राजा  ठाकुर दलगंजन सिंह हमलावरों से घिर गए थे की अचानक माता जी का साक्षात्कार हुआ , माता मौली का मूर्ति रूप  माता जी की कुछ इशारा पते ही रजा साहब उठ खड़े हुए और हमलावरों के साथ युद्ध किया और विजयी हुए | तब राजा साहब ने माता के पास जाकर प्रणाम कर वापिस महल की ओर आने लगे वहां वृधा का रूप लेकर कड़ी माता भी राजा साहब के पीछे पीछे आने लगी तब रजा साहब को अदृश्य शक्ति का अनुभव हुआ | राजा साहब के निवेदन पर माता जी सांग में बैठ कर फिंगेश्वर राज महल आयी | वह आदर सम्मान पूर्वक वृधा...

जब एक गरीब को मिला पारस पत्थर जिसके छुते ही लोहा बन जाता था सोना (When the poor had become a philosopher's stone which was touching the iron gold)

जब एक गरीब को मिला पारस पत्थर जिसके छुते ही लोहा बन जाता था सोना (When the poor had become a philosopher's stone which was touching the iron gold)   पुराने समय से ही एक ऐसे पत्थर की बात की जाती रही है, जिसके स्पर्श मात्र से लोहे की वस्तु सोने की बन जाती है। इस चमत्कारी पत्थर को पारस पत्थर के नाम से जाना जाता है। इसके संबंध में कई किस्से-कहानियां प्रचलित हैं। पारस पत्थर का नाम काफी लोगों ने सुना है, लेकिन ये दिखता कैसा है, इसका स्वरूप कैसा है? यह कहां है? ये सभी प्रश्न आज भी अबुझ पहेली बने हुए हैं। पारस पत्थर के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए कई प्रकार के शोध हुए हैं, लेकिन फिर भी इस पत्थर के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। सिर्फ किस्से-कहानियों तक ही इस पत्थर का वजूद है। यहां पढ़िए पारस पत्थर से जुड़ी एक कहानी... निर्धनता से तंग आकर किसी गरीब ब्राह्मण ने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कठोर व्रत किया। शंकरजी ने उसे स्वप्न में दर्शन देकर कहा, ‘वृंदावन में सनातन गोस्वामी के पास जाकर उनसे पारस पत्थर मांगो, उससे तुम्हारी निर्धनता दूर हो जाएगी।’ जब वह सनातन गो...

सम्मोहन से जाने अमुक व्यक्ति के मन की बात (Hypnotizm se jane dusro ki man ki baat)

सम्मोहन, वशीकरण जैसे शब्दों को सुनकर किसी जादु की अनुभूति करते हैं। सम्मोहन एक विद्या है। जिसे जागृत करना सामान्यत: आज के मानव के अति दुष्कर कार्य है। सम्मोहन विद्या का इतिहास आज या सौ-दो सौ साल पुराना नहीं बल्कि सम्मोहन प्राचीन काल से चला रहा है। श्रीराम और श्रीकृष्ण में सम्मोहन की विद्या जन्म से ही थी। वे जिसे देख लेते या कोई उन्हें देख लेता वह बस उनकी माया में खो जाता था। यहां हम बात करेंगे श्रीकृष्ण के सम्मोहन की। श्रीकृष्ण का एक नाम मोहन भी है। मोहन अर्थात सभी को मोहने वाला। श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व और सुंदरता सभी का मन मोह लिया करती है। जिन श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं इतनी सुंदर है वे खुद कितने सुंदर होंगे। श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में सम्मोहन की कई लीलाएं की हैं। उनकी मधुर मुस्कान और सुंदर रूप को देखकर गोकुल की गोपियां अपने आप को रोक नहीं पाती थी और उनके मोहवश सब कुछ भुलकर बस उनका संग पाने को लालायित हो जाती थी। श्रीकृष्ण ने माता यशोदा को भी अपने मुंह में पुरा ब्रह्मांड दिखाकर उस पल को उनकी याददाश्त से भुला दिया बस यही है सम्मोहन। श्रीकृष्ण जिसे जो दिखाना, समझाना और ...