मंगलवार, 23 नवंबर 2021

Bindu Tratak kaise kare : बिंदु त्राटक कैसे करे ?

Bindu Tratak kaise kare : बिंदु त्राटक कैसे करे 



 नमस्कार मित्रो आज हम बिंदु त्राटक के बारे में चर्चा करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे हम अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति कैसे कर सकते है , और जानेंगे की हम अपने अंदर आकर्षण शक्ति का निर्माण कैसे कर सकते है एक चुम्बकीय शक्ति का निर्माण कैसे कर सकते है | ये जानने की कोशिश करेंगे 

बिंदु त्राटक 

त्राटक का अर्थ ये होता है , बिना पालक झपकाए किसी वस्तु बिंदु  को एक टक  देखना  या ध्यान देने की क्रिया को त्राटक कहा जाता है.

त्राटक के अलग अलग स्टेज होता है अलग अलग पड़ाव होता है , बिंदु त्राटक, दीपक त्राटक ,मोमबत्ती त्राटक ,दर्पण त्राटक ,सूर्य त्राटक ,आदी।  आज हम बिंदु त्राटक के बारे में चर्चा करेंगे 

बिंदु त्राटक के फायदे 

बिंदु त्राटक के अभ्यास करने पर सम्मोहन के क्षेत्र में सफलता मिलता है। 

आकर्षण के क्षेत्र में सफलता मिलता है। 

हिप्नॉटिज़्म में सफलता मिलता है।  

आप किसी भी व्यक्ति को अपने आँखों से सम्मोहित कर सकते है मन के अंदर  डर , निराशा हिन भावना , गलत विचार  ये निकलना शुरू हो जाता है , जबरदस्त आत्मविश्वास  बढ़ना शुरू हो जाता है। 

आपको आपके कार्य के क्षेत्र में अग्रसर होना है तो आपके अंदर आत्मविश्वाश होना जरुरी है। " Positive Thinking " होना बहुत ही जरुरी है।  इसलिए त्राटक करना बहुत जरुरी है ,

त्राटक की शुरुवात बिंदु त्राटक से ही शुरू होती है और बिंदु त्राटक से ही शुरू करना चाहिए। आज यही जानेंगे की बिंदु त्राटक कैसे करे व बिंदु त्राटक में सिद्धि कैसे प्राप्त करे। अब सिद्धि की बात आती है तो बहुत सरे लोग ये सोचते है की इसमें पूजा पाठ  करना होगा , मंत्र जाप करना होगा ,यन्त्र बनाना पड़ेगा , माला फेरना पड़ेगा वगैरह , मित्रो मै आपको बता दू बिंदु त्राटक में कोई मंत्र की आवश्यकता नहीं होती , और न ही आपको पूजा पाठ हवन आदि की आवश्यकता होती है। 

त्राटक का अभ्यास किसी जाती धर्म से सम्बंधित नहीं है, इसे कोई भी जाती वर्ग के लोग कर सकते है 

त्राटक करने से चमत्कारिक अनुभव होते है बिंदु त्राटक करने से इसमें अलग अलग लोगो को अलग अलग समय लगता है सिद्ध होने में कुछ लोगो को 15 दिन में सिद्ध हो जाता है तो कुछ लोगो को 1  महीना या कुछ लोगो को 2 से 3 महीने भी लग जाते है , इसमें आपको ज्यादा मेहनत  करने की जरुरत नहीं है। प्रतिदिन 5 से 10 मिनट का अभ्यास करना होता है 

त्राटक अभ्यास कैसे करे 

त्राटक करने के लिए तनाव मुक्त होकर साफ सुथरे व ढीले ढाले कपडे पहने आप जिस कमरे में त्राटक का अभ्यास करना चाहते है वो कमरा साफ सुथरा होना चाहिए , साथ ही धीमी खुशबु वाली कोई अगरबत्ती जला दे या घर में हलकी सुगंध वाली इत्र छिड़क दे ताकि आप अच्छा महसूस करे।  आप जिस कमरे अभ्यास करने वाले है उस कमरे में ज्यादा सामान नहीं होना चाहिए मतलब की ज्यादा सामान की वजह से आपका ध्यान न भटके ,

एक सफ़ेद कोरा पेपर में 1  रूपये के  आकार  का बिंदु बना ले , और उसे दिवार में चिपका दे , ध्यान रहे पेपर आपके आँखों के सीधे  में होना चाहिए ,  ताकि आपके आँखों  पर जोर न  पड़े ,


अब आपको 10  बार प्राणायाम करना है ,स्वास  अंदर लेना उसके  बाद धीरे धीरे स्वास छोड़ना है यह प्रक्रिया आपको 10 बार  है | 

इसके बाद आप बिंदु को एक टक बिना पालक झपकाए देखना है , शुरूवात में  आपके पलक झपक सकता है , आंशु भी आ सकते है ,आँखों में दर्द भी हो सकता है | 

अगर  आँशु आ जाये , आँख साफ करके फिर से करो , साथ में आप तौलिया , या रुमाल रख सकते है , पालक  जाये फिर से करो , दर्द बहुत ज्यादा हो जाये  नहीं हो रहा हो तो  अभ्यास करना बंद कर दे , और 5 मिनट के बाद आँखों में पानी मार  लो ,

इस प्रक्रिया को रोज करना है , 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें