सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

घर में सांप के आने से क्या होता है? What happens to snake come in house?

घर में सांप के आने से क्या होता है? What happens to snake come in house?  



सांप से बचने के लिए उसे भगाने की बजाए लोग अक्सर सांप को  मार देते हैं। जबकि थोड़ी सी समझदारी से हम सांप को मारे बिना उससे बच सकते हैं।

दोस्तों घर में सांप का घुसना या  घर में सांप के  दिखाई देने के  निम्न  कारण  है | 

1 . घर के आसपास झाड़ी या जंगल होना 

दोस्तों सांपो  का बसेरा ज्यादातर झाड़ियों या घने जंगलो में होता है ,ये अपने बिल खुद नहीं बनाते ये चूहे या अन्य किसी जीव  जंतु के बिलो में रहते है | 

ऐसे जगह जहा सांप रहते हो वह पर अगर आपका घर हो तो कभी कभी तो सामना हो ही जायेगा इसमें डरने की बात नहीं है , आपको जैसे अपने प्राण की चिंता है वैसे ही हर जीव जंतु को अपने प्राण की चिंता होती है , आप सांप को मरे नहीं अपितु उसे किसी सांप पकड़ने वाले से कहकर किसी जंगल में या घर से दूर ले जाने को कहे | 

2 . घर में चूहे या मुर्गियों का होना 

दोस्तों  सांप अक्सर खाने की तलाश में घरो में घुस आते है सांप चूहों या मुर्गियों को अपना शिकार ज्यादा बनाते  है 

ऐसे में अगर आपके घर में भी अगर आप मुर्गी पल के रखे हो तो  सावधान हो जाओ , आपके घर भी सांप आ सकता है , सांप मुर्गी के अंडो को भी खाती  है | 

3 . शिवलिंग या शिव जी की मूर्ति का होना 

अक्सर ये देखने को मिलता है की जिस जगह पर शिवलिंग या शिव जी की मूर्ति होती है वहां सांपो का आनाजाना लगा रहता है , और ये स्वाभाविक सी बात है ,क्योंकि सांप भगवान भोलेनाथ के भक्त है , अगर आपको सांपो से दर लगता है तो , घर  शिवलिंग स्थापित न करके घर से थोड़ा दूर में स्थापित करे | 

घर में सांप घुस आए तो क्या करें ? What to do if a snake enters the house ?


>यदि घर में सांप घुस आए तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।

>एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें, सांप उसमें चढ़ जाएगा इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें।

>सांप एक ऐसा जीव है जो दीवार/बाउंड्री के किनारे रेंगता है, जिस जगह पर सांप हो उससे थोड़ी दूर पर पाइप से बोरा बांधकर रख दें, सांप जब बोरे में घुस जाए तो बोरा बांधकर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें