शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

मोबाइल से खीचे गये फोटो को बेच कर कमायें पैसे


स्मार्ट फ़ोन की ताक़त है की आज हर कोई व्यक्ति फोटोग्राफर है |
एक अनुमान के अनुसार आज दुनिया में खरबों फोटोग्राफ्स है और 
इनमे से ज्यादातर मोबाइल फ़ोन से खिचे गए है | अच्छी बात तो 
यह है की आप अपने स्मार्ट फोन की तरह स्मार्ट है, तो आप इन 
तस्वीरों के जरिये पैसा भी कमा सकते है ,|यह काम मुस्किल 
जरुर है , लेकिन यदि आपकी तस्वीर यूनिक और क्रिएटिव है ,
तो ये आपको आमदनीशुरु कर सकती है |

Instagram 

यदि इन्स्टाग्राम एक देश होता , तो इसमें लोगो की संख्या अमेरिका 
से भी ज्यादा होती आप भी पहले इन्स्टाग्राम से जुड़कर पहले फलोअर्स  
की संख्या बढ़ासकते  है  और इसके बाद सीधे ही अपना स्टोर ओपन 
कर सकते है , 
https://www.instagram.com

foap
यह एक ऐसा फ्री एप है जो आपको अपनी फोटोज को शेयर करने का सीधा 
आप्शन देता है ,आप अपना फोटो 5 डालर में बेच सकते है  और उसी फोटो को कई लोगो को बेच सकते है |
https://www.foap.com


clashot


इस एप पर भी आप साधारण तकनीकी मनको के आधार पर 
आप अपना फोटो अपलोड कर सकते है |उसके बाद हर सेल पर 
आपको आधे डॉलर से लेकर 80 डॉलर तक का कमीशन मिलता है |

https://www.clashot.com 

ऐसी ही कुछ और भी  साईट और एप्स  है जिन्हें आप आजमा सकते है |

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें